पूर्व इंग्लिश फुटबॉलरों ने बचपन में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए

child-abuseलंदन,  फुटबॉल क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर के पूर्व स्ट्राइकर पॉल स्टीवर्ट सहित दो अन्य इंग्लिश फुटबॉल खिलाड़ियों ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। इन खिलाड़ियों के मुताबिक जब वे छोटे थे तो उस दौरान मौजूद यूथ कोचों के हाथों वे यौन उत्पीड़न का शिकार हुए थे। इंग्लैंड की तरफ से तीन बार खेल चुके 52 वर्षीय स्टीवर्ट ने आज बताया कि उनके लगातार कई बार यौन उत्पीड़न को झेलना पड़ा जिस दौरान उन्हें धमकी दी जाती थी कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो उनके पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। स्टीवर्ट के साथ-साथ क्रयू एलेक्जेंड्रा के खिलाड़ी एंडी वुडवर्ड और स्टीव वॉल्टर्स ने भी हिम्मत दिखाते हुए ऐसे ही खुलासे किए हैं।

एंडी वुडवर्ड ने बताया कि क्रयू क्लब में रहे यूथ कोच बैरी बेनेल ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं और फिर 1998 में अपना जुर्म कबूलने के बाद बेनेल को जेल की सजा भी हुई थी। स्टीवर्ट ने बताया किबचपन में हुए इस उत्पीड़न ने एक समय उन्हें मानसिक रूप से इतना त्रस्त कर दिया था कि वे शराब और ड्रग्स की तरफ भी बढ़ चले थे। स्टीवर्ट ने जिस आदमी का जिक्र किया उसका नाम तो नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि उसी आदमी ने कई और जूनियर खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। आज स्टीवर्ट शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता हैं।

Related Articles

Back to top button