Breaking News

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 4 तक जमा करें आवेदन

formएटा,  उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र ने सूचित किया है कि प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिये वर्ष 2016-17 में पात्र आवेदकों से पीएमईजीपी ऋण आवेदन पत्रों को पीएमईजीपी आन लाइन पोर्टल पर आवेदन करनेे के लिये कहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उप्र, कानपुर से जनपद एटा का लक्ष्य 22 इकाईयों को जनपद की बैंक शाखाओं से ऋण वितरित कराकर इकाईयों को स्थापित कराये जाने हेतु प्राप्त हुआ है। जिसके लिये सब्सिडी/अनुदान राशि 43.99 लाख रुपए निर्धारित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र आवेदकों को जनपद की बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान कराकर स्वयं का उद्योग एवं सेवा सम्बन्धी इकाईयों को स्थापित कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने है। उद्योग क्षेत्र में परियोजना की अधिकतम लागत रूपया 25.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र में परियोजना की अधिकतम लागत रूपया 10.00लाख निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग/सेवा सम्बन्धी इकाईयां स्थापित कर सुचारू रूप से चलाने पर क्रमशः 25 प्रतिशत एवं 35 प्रतिशत मार्जिनमनी/सब्सिडी दिये जाने का प्राविधान है। तथा सामान्य श्रेणी के आवेदकों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग/सेवा सम्बन्धी इकाईयां स्थापित कर सुचारू रूप से चलाने पर क्रमशः 15 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत मार्जिनमनी /सब्सिडी दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने जनपद एटा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले पात्र आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक पीएमईजीपी आन लाइन पोर्टल पर आवेदन कर, आवेदन पत्र के प्रिन्ट फार्म के साथ हार्ड कापी में शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अपनी परियोजना रिर्पोट संलग्न कर दिनांक 4 सितम्बर तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र्र, कासगंज रोड एटा में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा कर सकते हैं एवं उक्त योजना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी पीएमईजीपी वेबसाइड पर भी प्राप्त कर सकते है। ऋण आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 4 सितम्बर है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *