बारिश ने कराया गुलाबी ठंड का अहसास
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार सुबह से हो रही तेज़ बारिश ने ठंड का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है। तेज़ हवाओ के साथ बारिश होने से लोगो को घरों में कैद रहने का मजबूर कर दिया है। बारिश के चलते तापमान में भी कमी आई है। यह बारिश खेतों में खड़ी धान की फसल के लिए नुकसानदेह मानी जा रही है।
बारिश की वजह से किसान भी परेशान हो गए है क्योंकि बेमौसम बारिश होने से उनकी खड़ी धान भी बर्बाद हो रही है। आज सुबह से ही बारिश होने से स्कूली बच्चो को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग की तरफ से भी चेतावनी जारी की गई हैं कि अभी 3 से 4 दिन तक मौसम इसी तरह बरकरार रहेगा और रुक रुक कर बारिश होती रहेगी।





