Breaking News

बिहार, नालंदा में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

stadium in biharपटना, बिहार मंत्रिपरिषद की बुधवार को हुई बैठक में नालंदा जिले के राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को सहमति मिली।

राज्य खेल अकादमी एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के लिए 6.33 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया, बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के तहत अभियंताओं, वास्तुविदों, संवेदकों, राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण की तकनीक से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए अलग से 25.37 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। मेहरोत्रा ने बताया कि बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत पटना के पालीगंज को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई जबकि बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन योजना-2017 को भी मंजूरी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *