बुन्देलखण्ड की बंजर जमीन पर मुख्यमंत्री अखिलेश देंगे युवाओं को फिल्मों के जरिए रोजगार

akhilesh yadav - PTI_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0मथुरा , उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढावा देने की कवायद के तहत जल्द ही बुन्देलखण्ड  में बालीवुड फिल्मों की शूटिंग हो सकती है।
फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य विशाल कपूर ने आज  बताया कि युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विजन के अनुरूप बुन्देलखण्ड की बंजर कही जाने वाली जमीन पर अब युवाओं के लिए फिल्मों के जरिए रोजगार की फसल लहलहाने की तैयारी की जा रही है।
विशाल कपूर ने बताया कि इसके लिए चित्रकूट का न वे केवल दौरा कर चुुके हैं बल्कि इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा है। उनका दावा था कि युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विजन के अनुरूप वे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करने के प्रयास कर रहे हैं तथा इससे सूबे के पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इसके जरिए जिस चित्रकूट को खूबसूरती के साथ महाकवि कालिदास ने रघुवंश में वर्णित किया है उसकी सुन्दरता को अब फिल्मों के परदे पर लाकर देश और दुनिया के कोने कोने तक पहुचाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button