बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘ए फ्लाइंग जट’ का जादू

flying jetनई दिल्ली, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को 7.10 करोड़ तो वहीं अगले दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे आ गया,  फिल्म ने मात्र 6 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 13.10 करोड़ रुपए ही कमाई। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट कर फिल्म की कमाई का आकड़ा दिया है। टाइगर इस फिल्म में सुपर हीरो के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म में टाइगर के साथ जैकलिन फर्नांडिस रोमांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म में के के मेनन और अमृता सिंह भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button