भाजपा की सहयोगी पार्टी जारी रखेगी, नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध

गुवाहाटी, भारतीय जनता पार्टी  की गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया कि वह नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करना जारी रखेगी।

अगप ने असम के गोलघाट में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगप इस विधेयक को लेकर अपने रुख पर कायम है और उसने अपने आठ पृष्ठ के घोषणा पत्र में 15 में से चार बिंदु इस विधेयक के विरोध में रखे हैं।

भारतीय जनता पार्टी  ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपने घोषणा पत्र संकल्प पत्र में पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू करने का वादा किया है। असम गण परिषद ने अपने घोषणा पत्र में असम के लिए विशेष दर्जा की मांग, बाढ़ और भूस्खलन की समस्या और राज्य के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग की है।

गठबंधन समझौते के तहत भाजपा 10 और बोडो लैंड पीपुल्स फ्रंट के लिए एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में सात सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि अगप और बीपीएफ को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। राज्य में तीन चरणों में 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com