Breaking News

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया कई बि‍जली वि‍भाग परि‍योजनाओं का लोकार्पण

cm-in-gomtinagarलखनऊ, आज लखनऊ में सीएम अखि‍लेश यादव ने बि‍जली वि‍भाग की कई परि‍योजनाओं का लोकार्पण कि‍या। इसे यूपी सरकार की 18 से 24 घंटे तक बिजली देने की तैयारी कवायद है। इसके तहत गांवों में 16 से 18 घंटे और शहरों में 20 से 24 घंटे की बिजली देने का लक्ष्य हैं।

गोमतीनगर विभूति खंड में एसएलडीसी यानी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर बनकर तैयार हो चुका है, जिसे फाइनल टच दिया जा रहा है। ये अभी तक बिजली विभाग के मुख्यालय शक्ति भवन से कंट्रोल होता है। अब इसके तहत सभी ग्रामीण इलाकों की सप्लाई 14 घंटे से बढ़ाकर 16 घंटे की जाएगी। वहीं अर्धशहरी इलाकों की बिजली 18से 20 घंटे की जाएगी तथा शहरी इलाकों की बिजली 20 से बढ़ाकर 24 घंटे की जाएगी। जिन शहरी इलाकों में 24 घंटे लाइट दी जानी है, उनमें लखनऊ, गाजियाबाद समेत प्रदेश के 7 जिले भी शामिल हैं।

20 घंटे से लेकर 24 घंटे तक की बिजली मिलने वाले वेस्‍ट यूपी के शहरों में कानपुर, इटावा, सैफई, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि शामिल हैं. वहीं, पूर्वांचल के शहरों में प्रतापगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, बस्ती आदि शामिल हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *