Breaking News

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान,यूपी से इन्हें भी मिला पद्म श्री पुरस्कार

लखनऊ, पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव समेत उत्तर प्रदेश की आठ विभूतियों को पद्म सम्मान से नवाजा गया है।

मुलायम सिंह यादव को मरणोपरान्त पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है जबकि श्री राधाचरण गुप्ता को साहित्य और शिक्षा के लिए, श्री दिलशाद हुसैन को कला क्षेत्र, श्री अरविंद कुमार को साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र, श्री उमा शंकर पांडेय को सामाजिक कार्य,श्री मनोरंजन साहू को मेडिसिन क्षेत्र, श्री ऋत्विक सान्याल को कला क्षेत्र और श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य और शिक्षा के लिए पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये ट्वीट किया “ आज प्रतिष्ठित ‘पद्म पुरस्कार’ से सम्मानित होने वाली उ.प्र. की सभी आठ विभूतियों का हृदय से अभिनंदन। विभिन्न क्षेत्रों में आप सभी के उत्कृष्ट योगदान ने प्रदेश को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवभूषित किया है। लक्ष्य के प्रति आप सभी का समर्पण अनुकरणीय है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com