वाराणसी, मोक्ष नगरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में प्रदेश सरकार से पूर्ण शराब बन्दी की पुरजोर मांग रविवार को युवाओं और साधु सन्तों ने उठायी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क के निकट सतुआ बाबा महामंडलेश्वर सन्तोष दास और शहर उत्तरी के भाजपा विधायक रविन्द्र जायसवाल के अगुवाई में जुटे युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर शहर में पूर्ण शराब बंदी की मांग की। सतुआ बाबा सन्तोष दास ने कहा कि त्रैलोक्य नगरी काशी में जगह-जगह खुली शराब मदिरा की दुकान से बाबा विश्वनाथ और भगवती अन्नपूर्णा के भक्तों को परेशानी होती है। शराबी मातृशक्ति के लिए अश्लील शब्द का प्रयोग कर उनका अपमान करते हैं। राष्ट्रपिता बापू भी शराबबंदी के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उनके जयन्ती पर शराबबन्दी की घोषणा ही सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।
मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में साधु सन्तों ने की पूर्ण शराब बन्दी की मांग
Loading...