Breaking News

युवाओं को ब्रेन वाश कर आतंकी बना रहा पाक: विशेषज्ञ

Terroristsनई दिल्ली, उड़ी के बाद कल देर रात बारामुला में सेना और बीएसएफ कैंप पर हुए हमले के बाद डिफेंस एक्सपर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान वहां के युवाओं का ब्रेन वाश कर उन्हें आतंकी बनाकर भारत में हमले के लिए भेज रहा है। डिफेंस एक्सपर्ट केके शर्मा ने बारामुला हमले पर अपनी प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि पीओके में मौजूद कई जगहों से आतंकियों को भारत में इस तरह के हमले को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है। इन्हें रोकने के लिए सेना 24 घंटे मुस्तैद रहती है। उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे पर सभी को शिक्षित किए जाने पर भी जोर दिया है, जो फिलहाल नहीं की जाती है। उनका कहना है कि पिछलेे दिनों उड़ी में हुए हमले में आतंकियों ने सोते हुए जवानों पर फायरिंग की थी, जिसमें हमारे कई सैनिक मारे गए थे। वहीं ब्रिगेडियर (रिटायर) अनिल गुप्ता ने भी सेना की रणनीति में बदलाव पर जोर दिया है। उनका कहना है कि सेना को इस तरह के हमलों को रोकने और लड़ने के लिए नई रणनीति बनानी होगी। उड़ी हमलों के बाद पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को उन्होंने भारत की कामयाबी और पाक सेना पर जड़ा गया थप्पड़ बताया है। एक अन्य डिफेंस एक्सपर्ट कमर आगा के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भागे आतंकी फिर वापस आ रहे हैं। उनकी पूरी कोशिश आर्मी कैंप को निशाना बनाकर हमारे सैनिकों को मारने की है। यह हमने उड़ी और पठानकोट समेत अन्य जगहों पर भी देखा है। आगा ने कहा कि आतंकी निश्चित तौर पर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते हैं। भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है और इनसे लड़ने में सक्षम है। एसआर सिन्हा ने बाराममुला हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उड़ी के बाद फिर इस तरह का हमला हमें देखने को मिला है। इसमें भी पाकिस्तान से आए आतंकी थे, जिन्हें पाक सेना और वहां की आईएसआई ने पूरी मदद दी, लेकिन इस बार वह कामयाब नहीं हुए। हालांकि इस हमले में भी हमारे कुछ जवान घायल और एक जवान शहीद जरूर हो गया। पीके सहगल ने कहा कि उड़ी के बाद हुआ यह हमला पाकिस्तान की बैचेनी और पागलपन को दर्शाने के लिए काफी है। इन हमलों से उसकी कुंठा और हताशा साफतौर पर दिखाई देती है। सर्जिकल स्ट्राइक पर भी पाकिस्तान लगातार झूठ बोलता आ रहा है कि उसके यहां ऐसा कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि हम इस तरह के हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *