राजद और कांग्रेस एक दूसरे की राजनीतिक जमीन छीनने में जुटे हुए हैं: प्रधानमंत्री मोदी

कटिहार, बिहार में चुनाव अभियान को गति देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांचल के शहर कटिहार में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस एक दूसरे की राजनीतिक जमीन छीनने में जुटे हुए हैं और उनका आपसी घमासान चुनाव बाद खुल कर सामने आ जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के पोस्टर से उनके सबसे बड़े नेता का चेहरा गायब है।उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा पाप किया है कि इतने बड़े नेता का चेहरा दिखाने से भी परहेज है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में साथ साथ चुनाव लड़ने का ढोंग रचने वाले राजद-कांग्रेस की दूरियां बहुत बढ़ गयी हैं और कुछ दिन पहले एक साथ यात्रा पर निकलने वाले दोनो युवराजों की आपस मे बन नही रही है। महागठबंधन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें कांग्रेस के युवराज को जगह नही दी गई और कांग्रेस ने भी राजद के युवराज को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि राजद ने अपनी संस्कृति के अनुसार कांग्रेस के नेताओं की कनपटी पर कट्टा भिड़ा कर उन्हें मजबूर किया कि राजद के नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि बिहार में राजद की जमीन खिसक जाए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के समय कांग्रेस नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियां बिहार में जनता की संवेदना को भड़काने और राजद को नफरत का पात्र बनाने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि यह दिखावे की दोस्ती चुनाव खत्म होने तक ही सीमित है और उसके बाद दोनों महागठबंधन के दलों के बीच सिरफुटौव्वल निश्चित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों महागठबंधन के नेताओ ने एक यात्रा के दौरान बिहार और बिहरियों का अपमान करने वाले नेताओं को प्रदेश की धरती पर बुला लिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री और तमिलनाडु से डीएमके के नेता बिहार की धरती पर आए। ये दोनों नेता समय समय पर बिहार के लिए अपमानजनक बातें कहते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केरल के एक नेता ने भी बीड़ी को ले कर बिहरियों का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि बस थोड़ा इंतजार कीजिये महागठबंधन के नेताओं के बीच गालियों का दौर शुरू होने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव में लड़ाई विकास और जंगलराज के बीच है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में गरीबों को साठ लाख घर बना कर दिए हैं, उनमें से एक लाख घर कटिहार जिले के जरूरतमंदों को मिलें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा किसानों को दी जाने वाली 6 हजार सालाना की राशि राज्य सरकार के सहयोग से 9 हजार कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने बिहार में महिला सशक्तिकरण को ले कर केंद्र और राज्य के कदमताल को बड़े ही रोचक अंदाज में बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार की महिलाओं जी साइकिल दिया तो मोदी ने उन्हें द्रोण पायलट बनाया, नीतीश ने उन्हें जीविका दीदी बनाया तो मोदी ने लखपति दीदी बनाया। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री रोजगार योजना का कोई सानी नही है जिसके तहत एक करोड़ चालीस लाख महिलाओं के खाते में दस हजार की प्रोत्साहन राशि भेजी गई है।





