राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

नैनीताल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को दो दिनी प्रवास पर नैनीताल पहुंच गयी हैं।

वह रात को नैनीताल राजभवन की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी।

राष्ट्रपति अपने निर्धारित समय पर शाम को हल्द्वानी पहुंची। आर्मी हेलीपैड पर राज्यपाल लेफ्निेंट जनरल (अप्रा) गुरमीत सिंह, केबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और अधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात् भारी सुरक्षा के बीच वह नैनीताल के लिये रवाना हुईं।

राष्ट्रपति मंगलवार सुबह कैंची धाम में बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन करेंगी तथा इसके पश्चात् कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस दौरान राष्ट्रपति मेधावियों को स्वर्ण पदक वितरित करेंगी। राष्ट्रपति कुछ देर राजभवन रूकने के बाद वापस हल्द्वानी के रास्ते दिल्ली के लिये रवाना होंगी।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल और कैंची धाम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। जिले में ड्रोन संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। हवाई सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन रोधी टीमों को लगाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी0 मुरूकेशन स्वयं सुरक्षा तंत्र की निगरानी कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे को लेकर खुफिया इकाइयां, बम निरोधक दस्ते, स्वान दस्ता, अग्निशमन बल के अलावा एसडीआरएफ और सोशन मीडिरूया प्रकोष्ठ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Related Articles

Back to top button