Breaking News

रोमांचक मुकाबला जीतकर 13 साल बाद फाइनल में जर्मनी

भुवनेश्वर, दो बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक सेमीफाइनल में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये सांस रोक देने वाले मुकाबले में जेरेमी हेवर्ड (11वां), नेथन एफरॉम्स (26वां) और ब्लेक गोवर्स (57वां मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल किये। विजेता टीम के लिये गोंज़ालो पेलेट (42वां, 51वां, 58वां मिनट) ने तीन गोल किये, जबकि निकलास वेलेन ने 60वें मिनट में निर्णायक गोल करके जर्मनी को 13 साल बाद फाइनल में पहुंचाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com