Breaking News

लखनऊ- गणत्रंत दिवस की तैयारियां शुरू, सील होंगी राजधानी की सीमाएं

delhi-pulice-702x287लखनऊ,  गणतंत्र दिवस में महज तीन दिन ही बचे हैं। इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्षोंल्लास से मनाए जाने की तैयारिया जोरों पर है। तो वहीं सुरक्षा मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने राजधानी समेत प्रदेश की पुलिस को अलर्ट किया है। विधानसभा में जिस समय झंडाॅरोहण किया जाएगा, उससे तीन घंटे पहले सीमाओं को सील कर पैनी नजर रखी जाएगी। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए, 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इस संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इसके बाद हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस साल भी पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां एक सप्ताह से शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में भी सेना व पुलिस रिहर्सल परेड की जा रही है। विगत दिनों हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिदेशक की ओर से राजधानी समेत प्रदेश की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि विधानसभा में झंडाॅरोहण से तीन घंटे पूर्व राजधानी की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और माहौल को खराब करने वालों अपनी पैनी नजर रखेगी। एसएसपी लखनऊ मजिंल सैनी ने बताया कि हालांकि अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जल्द ही बैठक कर पुलिस महानिदेशक यह निर्देश पुलिस अधिकारियों को दे सकते हैं। खुफिया विभाग हुआ अलर्ट गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए सर्किल थाना पुलिस सवेंदनशील व अतिसवेंदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी है। तो वहीं खुफिया व एलआईयू टीम राजधानी में सक्रिय होकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *