Breaking News

लखनऊ में कल होंगी तीन परीक्षाएं, आयेंगे 50 हजार अभ्यर्थी

studentलखनऊ,  राजधानी लखनऊ में रविवार को तीन परीक्षाएं आयोजित होंगी। तीनों परिक्षाओं में करीब 50 हजार अभ्यर्थी आएंगे। ऐसे में शहर की परिवहन व्यवस्था पर इसका खासा असर पड़ेगा। साथ ही रेलवे स्टेशन व गाड़ियों में भीड़ रहेगी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रविवार को तीन परिक्षाएं है, जिसमें लगभग 50,000 अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद है। इसलिए राजधानी की परिवहन व्यवस्था पर खासा दबाव रहेगा। लखनऊ रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को होने वाली तीन परिक्षाओं के संबंध में रेलवे को पत्र लिखकर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, इलाहाबाद, बनारस और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने व प्लेटफॉर्म न बदलने की सलाह दी गई है।

संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे और 3 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस दौरान कुल 18 केन्द्रों के लिए 18756 अभ्यर्थियों को प्रवेश भेजा गया है। जिनके आने की उम्मीद है। इसके साथ ही, सेन्टल रिजर्व पुलिस फोर्स यानि सीआरपीएफ की हवलदार भर्ती परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक 27 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 17634 अभ्यर्थी को बुलाया गया है। सेना की परीक्षा भी रविवार को होगी। यह परीक्षा सैनिक, टेडमैन और तकनीकी के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। छावनी स्थित एएमपी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच इसका आयोजन होगा। इसमें 13 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक परीक्षण भी होगा। सेना ने अभ्यर्थियों को सुबह 4 बजे स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा है। परीक्षा सुबह नौ बजे शुरू होकर एक घंटे चलेगी। हालांकि सेना ने अभ्यर्थियों की संख्या तो नहीं बताई है, लेकिन अनुमान के अनुसार करीब 15 हजार अभ्यर्थी आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com