वियतनाम दौरे पर पीएम मोदी रवाना

modi dalitनई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वियतनाम के दौरे पर रवाना होंगे। फिर वे चीन के हहांजो शहर में जी-20 देशों के सालाना शिखर-सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे। वियतनाम अभी चीन के साथ दक्षिण चीन सागर विवाद में उलझा हुआ है, लिहाजा ऐसे में मोदी की यह यात्रा काफी अहम है। वियतनाम रवानगी से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज से मेरा वियतनाम दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच के रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने वियतनाम के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के मौके पर बधाई भी दी। वियतनाम की दो दिवसीय यात्रा के बाद मोदी चीन के शहर हांग्जो जाएंगे जहां वह जी-20 देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

चीन में 4-5 सितंबर को जी20 सम्मेलन होना है। 5 सितंबर को मोदी वापस स्वदेश लौटेंगे। समूह-20 देशों की बैठक में मोदी की कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात होगी। खास तौर पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी मुलाकात पर निगाहें होंगी। जुलाई, 2016 में चीन के कड़े विरोध की वजह से ही भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में प्रवेश नहीं मिल पाया था। माना जा रहा है मोदी कोशिश करेंगे कि चिनफिंग को भारतीय पक्ष से अवगत कराया जाए। इसी तरह, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी मोदी की मुलाकात होगी। संभवतः बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ उनकी यह अंतिम मुलाकात होगी।

Related Articles

Back to top button