शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का

मुंबई, पिछले कारोबारी दिवस पर बुधवार को नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में बिकवाली हावी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूट गया।
सेंसेक्स 246.23 अंक टूटकर 84,750.90 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 469.74 अंक (0.55 प्रतिशत) नीचे 84,527.39 अंक पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 69.50 अंक लुढ़ककर 25,984.40 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 146.10 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 25,907.80 अंक पर था।
बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। स्वास्थ्य, फार्मा, धातु और आईटी समूहों के सूचकांकों में ज्यादा गिरावट रही।
सेंसेक्स में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर सबसे अधिक गिरावट रही।




