शेयर बाजारों में शुरुआती उतार-चढ़ाव

मुंबई, विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया।
पिछले कारोबारी दिवस पर बाजार के लगभग सभी प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 153.13 अंक टूटकर 84,625.71 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 22.92 अंक (0.03 प्रतिशत) की तेजी के साथ 84,801.76 अंक पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 26.10 अंक नीचे 25,939.95 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 21 अंक यानी 0.08 फीसदी ऊपर 25,987.05 अंक पर था।
सार्वजनिक बैंक, धातु, ऑटो और एफएमसीजी समूहों में तेजी रही जबकि रियलिटी, निजी बैंक और फार्मा समूहों पर दबाव रहा।
सेंसेक्स की बढ़त में भारती एयरटेल, एलएंडटी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन का सबसे अधिक योगदान रहा।





