Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -28.03.2017

news buletan 85लखनऊ,28.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

akhilesh-yadav-mulayam-singh-yadav_650x400_71484559000सपा में सुलह के संकेत,मुलायम ने स्थगित की बैठक

लखनऊ, समाजवादी पार्टी  में सुलह के संकेत दिखाई पड़ने लग गये हैं।  समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 29 मार्च को बुलाई विधायकों की बैठक रद्द कर दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पहले ही बैठक बुला रखी है।

gudi padwaराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुडी पड़वा और नवरेह की बधाई दी

ई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को गुडी पड़वा और नवरेह की बधाई दी। मुखर्जी ने कहा, हमारे देशवासियों के बीच सहिष्णुता और परस्पर सौहार्द फले फूले। ये त्योहार शांति एवं मेलजोल का प्रसार करें, हमारे नागरिकों को अपनी मातृभूति की सेवा में एकबार फिर समर्पित कर देने के लिए प्रेरित करें। चैत्र शुक्लादि, उगाडी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबू चेराओबा को देश के विभिन्न हिस्सों में नये साल की शुरूआत के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

samajwadi-party_650x400_spनये जोश और नये ऩारे के साथ, अखिलेश यादव उतरे मैदान मे

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा चुनाव मे हुयी हार से सबक लेते हुये, नये जोश और नये ऩारे के साथ यूपी मे दोबारा पार्टी को खड़ा करने के लिये उतर पड़े हैं. इसी क्रम मे उन्होंने  अपना स्लोगन बदल दिया है. चुनाव के दौरान अखिलेश ने काम बोलता है नारे के जरिए चुनाव प्रचार किया था, लेकिन नाकामी मिलने के बाद अब पार्टी ने स्लोगन को बदल दिया है. पुराने नारे को बदल कर अखिलेश यादव ने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

CBI_New-1सीबीआई में पांच आईपीएस अधिकारियों की हुई पदोन्नति

नयी दिल्ली, सीबीआई के साथ काम कर रहे पांच आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत करके उप महानिरीक्षक रैंक का अधिकारी बनाया गया है। अधिकारी राकेश राठी, आसिफ जलाल, हर्षिता अत्तालुरी, अभय सिंह और जोस मोहन अभी तक सीबीआई में पुलिस अधीक्षक रैंक पर थे। कार्मिक मंत्रालय की ओर से हाल में जारी एक आदेश के अनुसार, 2002 बैच के विभिन्न काडर के अधिकारियों का सीबीआई में डीआईजी रैंक पर,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

arun-jettalyजेटली ने बताया कि जीएसटी लागू होने से किस प्रकार होगा आम आदमी को लाभ

नई दिल्ली,  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज भाजपा सांसदों को जीएसटी प्रणाली लागू किये जाने संबंधी लोकसभा में पेश चार विधेयकों के बारे में बताया जिस पर बुधवार को सदन में विचार किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान जेटली ने पार्टी सांसदों से कहा कि इन विधेयकों के पारित होने से पूरे देश में एक राष्ट्र, एक कर की प्रणाली लागू हो जायेगी।वित्त मंत्री ने पार्टी सांसदों को बताया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

narendra-modi_650x400_81482304747बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिये खास निर्देश

नई दिल्ली,  भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को कहा कि वह बुधवार को संसद में जीएसटी पर होने वाली चर्चा में उपस्थिति सुनिश्चित करें। संसद भवन परिसर में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में दोनों सदनों के पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने इस बैठक में सांसदों को जीएसटी पर होने वाली चर्चा में मौजूद रहने को कहा। उन्होंने बैठक में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

sushma-swaraj-1482818425नोएडा में नाईजीरियाई छात्रों पर हुए हमले के बारे में सुषमा ने की योगी से बात

नई दिल्ली/नोएडा,  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हुए कथित हमले के बारे में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की। विदेशी छात्रों में से एक ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए सुषमा को ट्वीट किया था और कहा था कि क्षेत्र में रहना अब जीवन को खतरे में डालने वाला मुद्दा बनता जा रहा है। सुषमा ने कहा, केन्द्र सरकार तुरंत कदम उठा रही है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन्हें ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

trackरेल पटरियों की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन होगा

नई दिल्ली,  गृह मंत्रालय ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने का निर्णय किया जो रेल पटरियों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कदम उठाने का सुझाव देगी और तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच करेगी। यह निर्णय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से बुलाई गई एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया जिसमें रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं अन्य शामिल हुए। गृह मंत्री ने एक विशेषज्ञ समिति के गठन का निर्णय किया है जो रेल पटरियों और संपत्ति की सुरक्षा मजबूत करने का सुझाव देगी। गृह मंत्री के कार्यालय की ओर से किये गए एक ट्वीट में कहा गया,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

shiv-senaविमानन कंपनियों के यात्रा प्रतिबंध को लेकर, शिवसेना ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नई दिल्ली,  शिवसेना ने अपने सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर विमानन कंपनियों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को लेकर लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जो विचाराधीन है।लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नोटिस मिल गया है और यह विचाराधीन है। लोकसभा में यह मुद्दा शून्यकाल के दौरान शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल ने उठाया, जिस पर महाजन ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

supreme-courtराजमार्गों के पास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध पर, कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय देशभर के राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों को प्रतिबंधित करने वाले दिसम्बर 2016 के आदेश में बदलाव की मांग वाली याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने आज अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के नेतृत्व में आए वकीलों से कहा कि पीठ इन मुद्दों की कल सुनवाई सुनिश्चित करेगी। प्रधान न्यायाधीश ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

electricityयूपी में बीपीएल परिवारों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी (बीपीएल) परिवारों को बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले (एपीएल) परिवारों के पास यह राशि आसान मासिक किस्तों में चुकाने का विकल्प होगा। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के बीच यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। बिजली मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

airlineखराब व्यवहार करने वाले विमान यात्रियों के लिए नियम होंगे सख्त

नई दिल्ली,  एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमले के लिए एक सांसद के विमान सफर पर विमानन कंपनियों द्वारा लगायी गई रोक को लेकर जारी चर्चा के बीच सरकार की योजना खराब व्यवहार करने वाले विमान यात्रियों से निपटने के लिए नियमों में सुधार करने की है क्योंकि वह नियामक शक्तियों पर अधिक स्पष्ट स्थिति मुहैया कराना चाहती है। खराब व्यवहार करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए उड्डयन नियामक डीजीसीए के दिशानिर्देश हैं लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

te2विजय कुमार बन्धु हुये, राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान” का नेतृत्व

लखनऊ, ”अाल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन” के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ रहे, विजय कुमार बन्धु अब  “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान” का नेतृत्व करेंगे. देश के कई प्रांतो से आये प्रदेशाध्यक्षो की उपस्थिित में उन्हे “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान” का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, विभिन्न राज्यो के पदािधकारियों की, दिल्ली स्थित आन्ध्रा भवन में बैठक हुई. जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिये सभी लोगों ने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

rahul-ap1टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता धर्मशाला टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज

धर्मशाला, विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर साल 2015 में हराकर टेस्ट सीरीज जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह अनवरत जारी है. टीम इंडिया ने अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार सातवीं सीरीज जीत दर्ज कर ली है. मंगलवार को उसने धर्मशाला में कंगारू टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया, जो ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *