Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -03.04.2017

लखनऊ,03.04.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए: मुख्यमंत्री योगी

दिल्ली,  उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आरएसएस के मुखपत्र को दिए गए अपने साक्षात्कार में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए। पांचजन्य मैगजीन ने अपने लेख में लिखा है कि योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट की सलाह का स्वागत किया है। आरएसएस के मुखपत्र पांञ्चजन्य को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में योगी ने कहा है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

बीफ बैन: बांबे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई टली

नई दिल्ली,  महाराष्ट्र पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम लागू हो जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा बीफ बैन के आदेश को बरकरार रखने के बांबे हाई कोर्ट के फैसले को दी गयी सभी चुनौतियों पर सोमवार को होने वाली सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने दस दिनों के लिए टाल दिया है। महाराष्ट्र पशु संरक्षण संशोधित अधिनियम 2015 के अनुसार राज्य में पशु हत्या, बीफ को रखने व इसके आयात पर प्रतिबंध है। पिछले साल मार्च में महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम 1976 में संशोधन लाते हुए राज्य की,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

सपा के इस नेता ने लिखा लेटर , फिर बढ़ाई अखिलेश यादव की मुश्किलें……

लखनऊ , विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद अखिलेश यादव को बनारस जनपद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर सिंह ने पत्र लिखकर पार्टीजनों की हकीकत बताते हुए उन्हें आईना दिखाया.पत्र में खरी -खरी सुनाते हुए लिखा कि अखिलेश जी इतिहास उठाकर देख लें, घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो हम आप क्या चीज हैं? शर्मनाक हार हुई, लेकिन इस हार से आपने सबक नहीं लिया.कार्यकर्ताओं की हकीकत बताते हुए सुधीर ने लिखा कि जिनके पास साइकिल नहीं थी, वे अब बीएमडब्ल्यू में चल रहे हैं.आपको 9 रत्नों ने यह समझा दिया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

योगेंद्र यादव के स्वराज इंडिया को एक ही चुनाव चिह्न देने से अदालत का इनकार

नयी दिल्ली,  दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाले स्वराज इंडिया की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें इस पार्टी के उम्मीदवारों को दिल्ली नगर निगम चुनाव में समान :अलग..अलग की जगह एक ही: चुनाव चिह्न दिए जाने का आग्रह किया गया था ।न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति चंद्रशेखर की पीठ ने कहा कि इस एमसीडी चुनाव में उन्हें एक समान चुनाव चिह्न आवंटित करना जारी चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के बराबर होगा । पीठ ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

साध्वी प्राची के बिगड़े बोल कहा- योगी ने यूपी को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया

नई दिल्ली, अकसर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था। साध्वी प्राची का कहना है कि यूपी का सीएम बन कर आदित्यनाथ ने ना केवल जनता के बीच खुशियों और उत्साह का संचार किया है बल्कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें

जानिये, राबर्ट वाड्रा ने क्यों किया हाईवे के पास शराबबंदी का समर्थन

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे के 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद करने को कहा है। फेसबुक पर वाड्रा ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला सम्मान और प्रशंसा के योग्य है। वाड्रा ने लिखा कि रोड सेफ्टी की दिशा में ये एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने लिखा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

अपर्णा यादव ने कहा,मुझे ईवीएम ने नहीं, अपनो ने हराया

लखनऊ , समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद ईवीएम में खामी की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. लखनऊ के कैंट क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रहीं अपर्णा ने कहा कि मुझे चुनाव में ईवीएम ने नहीं, अपनों ने हराया है.अपर्णा यादव ने कहा है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर बनी पृथिका यशिनी

नई दिल्ली,  देश और दुनिया में ट्रांसजेंडर को दिए जाने वाले अधिकारों को लेकर जहां अलग-अलग तरह की बहस जारी है। इस मुद्दे पर हमारे देश में अलग-अलग राय रखने वाले लोग हैं। लेकिन समय-समय पर देश के कानून द्वारा प्रत्येक नागरिक को दिए जाने वाले अधिकारों से किसी भी वंचित नही रखने को लेकर अदालतों का दरवाजा खटखटाने के बाद ही कहीं बराबरी मिल पाती है। आज हम आपको समाज द्वारा खिंची गैरबराबरी की लकीर पर कानून का सहारा लेकर अपने जंग जीतने वाली प्रथिका की कहनी बताएंगे। पृथिका यशिनी हमारे देश में पहली महिला,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 

सेनेटरी नैपकिन कम्पनियों ने अखिलेश यादव से मिली छूट का खूब उठाया लाभ

लखनऊ, एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिम्पल यादव पर बड़ी कम्पनियों के दवाब में सेनेटरी नैपकिन तथा डायपर पर लगने वाले वैट ड्यूटी को घटाने और इस प्रक्रिया में राजकोष की हानि पहुंचाने का आरोप लगाया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि पहले सेनेटरी नैपकिन तथा डायपर पर उत्तर प्रदेश वैट एक्ट के अंतर्गत 12.5 प्रतिशत वैट टैक्स लगता था। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री तथा संस्थागत वित्त मंत्री,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *