Breaking News

समाजवादी पार्टी के रजत जयन्ती समारोह का मंच तैयार

rajat-manchलखनऊ, समाजवादी पार्टी के रजत जयन्ती समारोह के लिये मंच बनकर तैयार हो गया है। जनेश्वर मिश्र पार्क को समारोह के लिये सजाया जा रहा है और एक दिन पहले ही सुरक्षा के दृष्टिगत भारी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गए है। शुक्रवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में लगे तिरंगे झंडे के सामने समाजवादी पार्टी के रजत जयन्ती समारोह का मंच बनाया गया है। भव्य मंच की ऊंचाई 08 फुट है और मंच की चौड़ाई 13 मीटर और लम्बाई 09 मीटर के करीब है। मंच को सामने से देखने पर आगे की ओर एक चलती हुई साइकिल लगाई गई है, जिसके पहिये विद्युत के माध्यम गोलाई में घुमते है। मंच के समाने बैरेकेटिंग लगाई गई है और इसके बाद मीडिया मंच है। जिसके पीछे वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था है और सोफा पर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और विशेष अतिथियों की। इसके बाद सामने लगी करीब एक हजार कुर्सियों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्य लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच के दाये ओर पार्क में भी सैकड़ों कुर्सियां लगायी गई है, जहां भीड़ बढ़ने पर लोग बैठ सकेंगे। रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर बने मंच के बगल में ही एक मंच और बनाया गया है। बगल में बनाये गये मंच पर संगीत गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम के शुरू होने से पहले यह कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *