Breaking News

समाज कानून से चलता है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इलाहाबाद,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाज कानून से चलता है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 वर्ष पूर्ण होने पर साल भर से चल रहे कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून को सबसे ऊपर माना गया है. कानून से बड़ा कोई नहीं है. कानून का स्थान शासक से भी ऊपर है. कोई भी समाज कानून से ही चलता है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को जल्द खत्म करने की पहल न्यायपालिका ने ही की है.  कानून से ही शिकायतों का हल निकलता है. न्यायिक प्रणाली पर चिंतन अमूल्य है. न्याय व विधि एक दूसरे के पूरक हैं और इंसाफ देना सबसे बड़ा धर्म है. योगी ने आगे कहा कि वादियों को निष्पक्ष न्याय दिलाना कर्तव्य है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  जब-जब लोकतंत्र पर संकट आया, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूरी निष्ठा के साथ उसे बचाया. न्यायालय ने कुछ ऐसे फैसले दिए, जिसने भारतीय समाज को नई दिशा दी. वैसे समाज कानून से चलता है और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट का इतिहास गौरवशाली रहा है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *