Breaking News

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 40 करोड़ डॉलर के सैन्य पैकेज का किया ऐलान

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन के लिए 40 करोड़ डॉलर के नए सैन्य पैकेज की घोषणा की है, जिसमें हिमार्स, होवित्जर और ब्रैडली जैसे लड़ाकू वाहनों के लिए गोला-बारूद शामिल है।

एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर मैं अगस्त 2021 से यूक्रेन के लिए अमेरिकी हथियारों और उपकरणों के हमारे 33वें ड्रॉडाउन को अधिकृत कर रहा हूं, जिसकी कीमत 40 करोड़ डॉलर है। इस सैन्य सहायता पैकेज में अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए हिमार्स और हॉवित्जर तोपों के लिए अधिक गोला-बारूद शामिल है, जिसका उपयोग यूक्रेन खुद की रक्षा के लिए प्रभावी ढंग से कर रहा है। साथ ही इसमें ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स के लिए गोला-बारूद, आर्मर्ड व्हीकल लॉन्च किए गए पुल, विध्वंस गोला-बारूद और उपकरण, अन्य रखरखाव, प्रशिक्षण और समर्थन भी शामिल है।”