Breaking News

इस्लामिक कलैंडर में आज से सफर का महीना शुरु

अजमेर, हिजरी संवत 1442 इस्लामिक कलैंडर के अनुसार आज से सफर का महीना शुरू हो गया।

राजस्थान के अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कमेटी के अधीन हिलाल कमेटी ने शुक्रवार रात चांद दिखाई दिये जाने के बाद सफर माह के आगाज का ऐलान किया। इस मौके पर दरगाह के पीछे पहाड़ पर स्थित बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप दागकर तथा दरगाह में शादियाने बजाकर खुशी का इजहार किया गया। इसके साथ ही मुबारकबाद का सिलसिला भी शुरू हो गया। चांद दिखाई देने के बाद अब यह भी तय हो गया कि सफर माह में ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी 24 सितंबर गुरूवार को मनाई जायेगी।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अनलाक के तहत दरगाह में नियमों की पालना के साथ अकीदतमंदों का आना जाना शुरू हो चुका है लेकिन कुछ पाबंदियों के चलते जायरीन फूल एवं चादर पेश नहीं कर सकते। इस कारण महाना छठी पर जायरीन केवल हाजरी लगाकर दुआ करेंगे। कोरोना के चलते धर्मस्थलों पर लगी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक हटने के बाद यह पहली महानाछठी होगी। इससे पहले पड़ी छह महाना छठी पर केवल खदिमों ने ही रस्में निभाई। अगली महाना छठी पर दरगाह में जायरीनों एवं अकीदतमंदों के आने से रौनक होगी।