Breaking News

उपराष्ट्रपति नायडू ने ज्योति राव फुले को किया नमन

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रसिद्ध समाज सुधारक और क्रांतिकारी विचारक ज्योति राव फुले को नमन किया है और उन्हें नारी शिक्षा तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक योद्धा करार दिया है।

श्री नायडू ने ज्योति राव फुले की जयंती पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि उन्होंने जाति प्रथा और छुआछूत के खिलाफ संघर्ष किया। समाज सुधार में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

श्री नायडू ने कहा, “मैं सुप्रसिद्ध समाज सुधारक और विचारक महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जन्म जयंती पर उनकी स्मृति को कृतज्ञ नमन करता हूं। आपने समाज को रूढ़ियों को तोड़ कर अपने भीतर का सत्य खोजने और सुधार लाने की प्रेरणा दी। महिलाओं और दुर्बल वर्गों के उत्थान के लिए आपके प्रयास सदैव वंदनीय हैं।”