Breaking News

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 6,805 नये मामले, 5602 हुए स्वस्थ

बेंगलुरु, कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक के सर्वाधिक 6,805 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,58 लाख के पार हो गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान 5,602 मरीजाें के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 80 हजार से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,254 हो गयी है जबकि अब तक हुए स्वस्थ लोगाें की संख्या 80,281 पहुंच गयी है। इस दौरान 93 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,897 हो गयी।

राजधानी बेंगलुरु शहरी अभी भी कोरोना मामले में हॉटस्पॉट बनी हुई है, जहां सबसे अधिक 2,544 नये मामले सामने आये। राज्य में फिलहाल 75,068 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।