Breaking News

देश में कोरोना की धीमी पड़ी रफ्तार, नए मामले सात हजार से कम

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के सात हजार से कम नये मामले सामने आये हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,990 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या तीन करोड़ 45 लाख 87 हजार 822 हो गई है। इसी अवधि में 78 लाख 80 हजार 545 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 123 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार मध्य रात्रि तक 10116 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 18 हजार 299 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामलों में 3316 की कमी देखी गयी और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 100543 रह गयी है। बीते 24 घंटे में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 190 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 68 हजार 980 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।

देश में केरल सक्रिय मामलों में अभी भी सबसे आगे है। यहां सक्रिय मामले 2514 घटकर 45138 रह गये है। राज्य में 5779 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5051998 हो गयी है। इसी अवधि में 117 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 39955 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या भी सबसे ऊपर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 338 घटकर 11525 रह गये है, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140962 हो गया है। वहीं 853 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या घटकर 6482493 रह गयी है।