Breaking News

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी,इतने लोगों ने महामारी को दी मात

नयी दिल्ली ,देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटो के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गयी है।

इस बीच शुक्रवार को 11 लाख 03 हजार 625 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 04 लाख , 57 हजार 579 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 53 हजार 299 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 04 लाख 32 हजार 898 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,26,098 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गया। सक्रिय मामले 31,091 कम होकर 36 लाख 73 हजार 802 हो गये हैं।

इसी दौरान 3890 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 14,021 कम होकर 5,21,683 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 53,249 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 47,07,980 हो गयी है जबकि 695 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79,552 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3282 बढ़कर 4,42,550 हो गये तथा 31,319 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 16,36,790 हो गयी है जबकि 93 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6243 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5527 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,98,625 हो गयी है। वहीं 373 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 21,085 हो गया है। राज्य में अब तक 15,10,557 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 5923 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 71,794 रह गयी है। यहां 289 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20,907 हो गयी है वहीं 12,88,280 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 2085 कम होकर 54,832 रह गये हैं जबकि 2896 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,62,981 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2745 बढ़कर 2,03,787 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 11,75,843 हो गयी है जबकि 9173 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11567 बढ़कर 1,95,339 हो गयी है तथा अब तक 17,056 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 13,18,982 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10,843 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,93,815 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 16,957 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 13,85,555 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 3486 घटकर 1,15,964 रह गये हैं वहीं 7,72,500 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 172 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,461 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3672 घटकर 1,04,444 रह गये हैं तथा अब तक 6,05,423 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6841 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 591 घटकर 79,359 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,93,148 हो गयी है जबकि 11,477 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 5474 घटकर 1,17,373 रह गये हैं तथा अब तक 8944 लोगाें की मौत हुई है वहीं 6,09,031 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4133 घटकर 99,007 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6402 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,70,227 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1579 बढ़कर 1,31,792 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12,993 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 9,50,017 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 6714 कम होकर 89,564 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3670 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,44,445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6472, उत्तराखंड में 4426, , झारखंड में 4366, जम्मू-कश्मीर में 3037, ओडिशा में 2273, हिमाचल प्रदेश में 2198, असम में 2060, गोवा में 1998, पुड्डुचेरी में 1099, चंडीगढ़ में 617, मणिपुर में 552, त्रिपुरा में 429, मेघालय में 280, सिक्किम में 198, नागालैंड में 190, लद्दाख में 163, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 85, अरुणाचल प्रदेश में 77, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।