Breaking News

पत्रकारों के पेंशन नियमों में सुधार की मुख्यमंत्री से की मांग

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वृद्ध पत्रकारों के पेंशन के नियमों में सुधार करने की मांग की है।

पत्रकार विकास मंच की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में पेंशन के लिये योग्यता के अनुभव संबंधी मानक में संशोधन करने की मांग की गयी है। संगठन की बुधवार को हुई बैठक में जारी ज्ञापन के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष अधिक उम्र पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन के लिये 15 वर्ष के अनुभव की अनिवार्य शर्त है।

संगठन ने इस नियम में संशोधन कर अनुभव की समय सीमा काे 15 से घटाकर 05 साल करने की मांग की गयी है। संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शासन की पत्रकारों को पेंशन देने की नीति में बहुत कम पत्रकार शामिल हो पायेंगे। इसका दायरा बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए पत्रकारों ने इसमें संशोधन करने की मांग की है। ताकि कुछ वृद्ध पत्रकारों को लाभ मिल सके।