Breaking News

पीएम आवास के लिये डोर टू डोर सर्वे तीन मार्च से

औरैया,  उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पारदर्शी क्रियान्वयन एवं पात्र निर्धन आवासहीन परिवारों को लाभ दिलाए जाने के लिये औरैया के सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं मे एक वृहद् डोर टू डोर सर्वे तीन मार्च से किया जाएगा।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि सर्वे का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास के लिये स्थायी पात्रता सूची तैयार करने के साथ साथ पात्रता की वरीयता का चयन भी होगा। निर्धन दिव्यांग, विधवा, एकल परिवार, असाध्य रोग ग्रसित, घुमंतू परिवार, निर्धन एससी/एसटी, पूर्णरूप से आवास विहीन परिवारों को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा जाएगा ताकि उनको योजना का लाभ सबसे पहले मिले।

उन्होंने बताया कि सर्वे टीम में जवाबदेही के लिये तीन विभागों (राजस्व, विकास विभाग एवं नगर निकाय) के लोग होंगे जो 12 मार्च तक सर्वे कर अनंतिम सूची का प्रकाशन करेंगे। 15 मार्च तक आपत्तियाँ प्राप्त कर एक स्थायी पात्रता सूची बना कर पात्र परिवारों का डीपीआर अनुमोदन के लिये सरकार को भेज दिया जाएगा।