Breaking News

फोनपे पर आया नया फीचर, मिली ये करने की सुविधा

नई दिल्ली, डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई ई-मैंडेट का उपयोग करते हुए भारत का पहला वॉलेट ऑटो टॉप-अप फीचर लॉन्च किया है।

कंपनी ने आज कहा कि यह सुविधा फोनपे ग्राहकों को एक बार यूपीआई ई-मैंडेट सेट करने की अनुमति देती है, जिसके बाद फोनपे अपने वॉलेट बैलेंस को न्यूनतम स्तर से नीचे आने पर अपने आप टॉप अप कर देगा। इसका मतलब है कि फोनपे ग्राहक अब अपने वॉलेट का उपयोग करके हर बार मैन्युअल रूप से अपने वॉलेट बैलेंस को टॉप अप किए बिना कई भुगतान कर सकते हैं।

एक बार यूपीआई ई-मैंडेट सेट हो जाने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपना वॉलेट लोड करने या भुगतान करने के लिए हर बार कोई पिन दर्ज करने या ओटीपी की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होती है। ग्राहकों को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की ऑटो टॉप-अप राशि दर्ज करनी होगी और स्क्रीन के नीचे ‘टॉप-अप और सेट ऑटो टॉप-अप’ वॉलेट विकल्प पर क्लिक करना होगा और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। ग्राहक के बैंक से सफल पुष्टि होने पर, वॉलेट तुरंत चुनी गई राशि के लिए रिचार्ज हो जाता है और एक ऑटो-टॉप अप मैंडेट बनाया जाता है।