लखनऊ मेट्रो और उबर के बीच हुआ एमओयू

लखनऊ, नागरिकों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुचने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को उबर के साथ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एमओयू किया।
एमओयू के तहत संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर निर्मित 21 मेट्रो स्टेशनों में से किसी भी मेट्रो स्टेशन से उबेर बुक करने पर 50 फीसद तक (अधिकतम 20 रुपये तक) की छूट मिलेगी।
इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और उबर से मधुलिका सिंह गौर (ऑपरेशन्स मैनेजर, उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश मार्केट में न्यू लॉन्च एक्सपैंशन) ने चार्जिंग सॉकेट के कियोस्क का भी उद्घाटन किया। एमओयू के तहत उबेर सभी 21 मेट्रो स्टेशनों के अनपेड एरिया पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी लगाएगा, जहां यात्रियों को मुफ्त में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकेगी।
सुशील कुमार ने कहा कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी किसी भी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सफल बनाने में मजबूत स्तंभ की तरह काम करता है। उबेर के साथ इस एमओयू से यात्रियों के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी। यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है।
गौरतलब है कि लखनऊ में फिलहाल रैपिडो की सुविधा उपलब्ध है। इसी कड़ी में अब उबर यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी का लाभ दे रहा है। इसके अलावा कानपुर में मेट्रो यात्रियों के लिए रैपिडो, अजीगो और विशेष पिंक सेवाएं उपलब्ध हैं। आगरा में रैपिडो उपलब्ध है और आने वाले दिनों में और भी फीडर सेवाएं शुरू होंगी।





