Breaking News

सोने चांदी की कीमतों मे आया इतना उछाल….

नयी दिल्ली , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 285 रुपये की मजबूती के साथ 33,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी और औद्योगिक मांग निकलने से चाँदी भी 180 रुपये चमककर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसारए गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 5.85 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,281.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1ए281ण्30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का हल निकलने की उम्मीद से डॉलर में मजबूती आयी है और निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने के लिए तैयार हुये हैं। इन दोनों कारकों के कारण वैश्विक बाजार में पीली धातु पर दबाव बना है। हालांकि स्थानीय बाजार में मांग रहने के कारण पूरे सप्ताह के दौरान पीली धातु 33,000 के आंकड़े के पार रही है। इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.26 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 15.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।