Breaking News

चिली में कोरोना के 1773 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 351,575 हुई

सेंटियागो , चिली में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1773 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 351,575 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,773 नए मामले सामने आए है और 38 मरीजों की मौत हुई जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,278 हो गई है।

उन्होंने कहा कि नए मामलों में 1294 लक्षण वाले और 346 मामले बिना लक्षण वाले है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में 17,740 सक्रिय मामले है जबकि 324,557 लोग स्वस्थ हो चुके है।

उल्लेखनीय है कि रात के कर्फ्यू सहित लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करवाने में पुलिस के साथ सेना की मदद की जा रही है।

मंगलवार को राजधानी सैंटियागो और महानगरीय क्षेत्र में 40 में से सात जिलों में आंशिक रूप से लॉकडाउन को हटा लिया गया है।