Breaking News

2008 के बाद पहली बार ओलंपिक में पहुंची अमेरिकी फुटबॉल टीम

सान पेड्रो सूला, अमेरिकी पुरुष फुटबॉल टीम ने कोनकाकाफ पुरुष अंडर-20 चैम्पियनशिप (सीएमयू20) के सेमीफाइनल में होंडुरास को हराकर 2008 के बाद पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया।

अमेरिका ने सान पेड्रो सूला के एस्टेडियो मोराज़ान में शुक्रवार रात हुए मुकाबले में होंडुरास को 3-0 से मात दी। उन्होंने अपने तीनों गोल मैच के शुरुआती 45 मिनट में ही करके न सिर्फ पैरिस 2024 में अपनी जगह पक्की की, बल्कि सीएमयू20 के फाइनल में भी जगह बनायी।

फाइनल में अमेरिका का मुकाबला डोमिनिकन गणराज्य से होगा जो सेमीफाइनल में गुआटेमाला को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर आ रही है। डोमिनिकन गणराज्य ने भी पैरिस ओलंपिक 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है।