Breaking News

राहुल गांधी ने पीएम को दी चुनौती, कहा- पहले बहस में शामिल तो हों

rahul-modi-12-4-2014नई दिल्ली,  नोटबंदी के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है। लोकसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा कि पहले वो सदन में आकर चर्चा में शामिल हों। पीएम के सदन में आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा कि कौन क्या बोलता है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि पीएम ये कैसे कह सकते हैं कि विपक्षी दल काले धन के खिलाफ नहीं हैं। विपक्षी सांसदों ने पीएम से माफी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ने सांसदों से शांति की अपील की। लेकिन विपक्षी सांसद वेल में चले गए जिसके बाद राज्यसभा-लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

राज्यसभा में 12 बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने एक बार फिर पीएम से काले धन पर दिए गए बयान पर माफी की मांग की थी। राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम ये कैसे कह सकते हैं कि विपक्ष काले धन के पक्ष में है। दरअसल पीएम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि नोटबंदी के फैसले से विपक्षी नेता इस बात से परेशान हैं कि वो इससे बचने के लिए तैयारी क्यों नहीं कर सके। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अगर पीएम ईमानदार हैं, और उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है, तो उन्हें सदन में मौजूद रहने में किस तरह की परेशानी आ रही है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा कि पीएम ने काले धन के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं पर संगीन आरोप लगाए हैं। पीएम ये कैसे कह सकते हैं कि विपक्षी दल काले धन को लेकर गंभीर नहीं हैं। पीएम मोदी को अपने बयान पर माफी मांगना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *