Breaking News

बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण के 2695 नये मामले

ढाका,बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 48 लोगों की मौत होने से इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3083 हो गयी है।

बंगलादेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय की अतिरिक्त महानिदेशक प्रोफेसर डॉ़ नसीमा सुल्ताना ने गुरुवार को दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 2695 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,889 हो गयी।

बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,937 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गयी जिसमें से 2695 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 2668 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी। अब तक कुल 1,32,960 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

प्रो सुल्ताना ने बताया कि बंगलादेश में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर अब 1.30 प्रतिशत हो गयी है जबकि रिकवरी दर 56.61 है।

गौरतलब है कि बंगलादेश में आठ मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,70,53,700 हो गयी है जबकि 6,67,693 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।