चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस., बी.ए.एम.एस. और अन्य अर्द्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों की सभी कक्षाएं 28 जून से शुरू करने का फैसला लिया है।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि विभाग ने यह फ़ैसला कोरोना संक्रमण के घट रहे प्रभाव के मद्देनजर लिया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि विभाग ने सभी मैडीकल डैंटल नर्सिंग कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कोरोना बीमारी की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी मैडीकल कॉलेजों और अस्पतालों के डॉक्टरों, सीनियर और जूनियर रेजिंडेंट और अर्द्ध चिकित्सा स्टाफ के कार्यों की सराहना की।