Breaking News

60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण एक मार्च से

विदिशा, मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में चिन्हित आयुवर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप एक मार्च से क्रियान्वित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने यहाँ नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में कल हुई बैठक में बताया कि जिले में चिन्हित आयुवर्ग के आमजनों हेतु कोविड टीकाकरण प्रक्रिया के केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान 45 से 59 आयु वर्ग वाले ऐसे व्यक्ति जो चिन्हित 19 प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है का ही टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इसके लिए संबंधित को एमबीबीएस डिग्री धारक चिकित्सक का प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र टीकाकरण के पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।