Breaking News

69 वर्षीय पूर्व चुनाव आयुक्त कुरैशी, चुनाव आयुक्त ईला शर्मा से करेंगे शादी

ex-ceo-sy-quraishiनई दिल्ली,  भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक, 69 साल के कुरैशी नेपाल की मौजूदा निर्वाचन आयुक्त ईला शर्मा से शादी करने की तैयारी में हैं। नेपाल की चुनाव आयुक्त ईला शर्मा व कुरैशी की पहली मुलाकात पिछले साल मैक्सिको में स्वच्छ चुनाव पर आयोजित एक बैठक के दौरान हुई और यही से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

हालांकि कुरैशी ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि दोनों के बीच व्यकिगत संबंध हैं। कुरैशी ने यह भी कहा कि इससे पहले भी दो बार उन लोगों ने शादी करने की कोशिश की थी लेकिन किसी ना किसी बात को लेकर देरी होती रही। टेलीग्राफ की मानें तो दोनों को अपने परिवार की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 1971 बैच के आईएस ऑफिसर कुरैशी का पत्रकार हुमरा कुरैशी से तलाक हो चुका है। जबकि ईला शर्मा गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं हैं। इला शर्मा नवंबर 2013 में छह साल के लिए चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त की गयी हैं। कुरैशी ने जहां भारत में व्यापक चुनाव सुधार कर देश-विदेश में चर्चा में आये, वहीं शर्मा इन दिनों अपने देश में चुनाव सुधार के लिए प्रयासरत हैं। ईला शर्मा के पति नेपाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे, जिनकी 15 साल पहले माओवादियों ने हत्या कर दी थी। शर्मा की दो बेटियां हैं। कुरैशी की तरह शर्मा इन दिनों अपने देश में चुनाव सुधार के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *