एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे कारण लोकसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, लोकसभा में मंगलवार को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा कराने की माँग पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया गया।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विशेष दीर्घा में बैठे जार्जिया के प्रतिनिधिमंडल के बारे में सदन को अवगत कराया। उसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा और नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर पर चर्चा कराने की माँग पर नारेबाजी करते रहे।
श्री बिरला ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्त्वपूर्ण होता है इसलिए सदस्यों को इसे चलाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा सदस्यों का आचरण सदन में और सदन के बाहर संसद के लिए जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह देशहित के लिए नहीं है।
उन्होंने कहा कि विरोध और असहमति व्यक्त करने का तरीका मर्यादित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हर मुद्दे पर सभी को समान अवसर देते हैं। अध्यक्ष के आग्रह के बाबजूद सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तब सदन की कार्यवाही को दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया गया।





