‘मिसेज़ देशपांडे’ ट्रेलर OUT: मुस्कान मीठी, इरादे घातक—माधुरी दीक्षित का सबसे डार्क अवतार!

मुंबई, मुंबई की मुस्कुराती ख़ामोशी अब ख़तरा बन चुकी है। ‘मिसेज़ देशपांडे’ के ट्रेलर में माधुरी दीक्षित अपने सबसे डार्क और अनपेक्षित अवतार से चौंका देती हैं। 19 दिसंबर से राज़ खुलने शुरू होंगे।

JioHotstar ने अपनी आने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मिसेज़ देशपांडे’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। 6-एपिसोड की इस सीरीज़ का प्रीमियर 19 दिसंबर 2025 को होने वाला है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें माधुरी दीक्षित का बिल्कुल नया और डी-ग्लैम रूप देखने को मिल रहा है। उनका यह अवतार उनकी अब तक की ग्लैमरस और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन इमेज से बिल्कुल अलग है।

मुस्कान के पीछे छिपा खतरनाक सच
‘मिसेज़ देशपांडे’ एक ऐसी दुनिया में सेट है जहाँ हर मुस्कान, हर नज़र और हर चुप्पी अपने अंदर एक रहस्य छिपाए हुए है। मुंबई शहर लगातार हो रहे रहस्यमयी मर्डर्स से दहशत में है। पुलिस कई महीनों से एक कॉपीकैट किलर को ढूंढने की कोशिश कर रही है, लेकिन केस सुलझ नहीं पा रहा।

आखिरकार पुलिस को मदद लेनी पड़ती है उस असली सीरियल किलर से, जो बाहर से बेहद शांत और आम महिला दिखती है— मिसेज़ देशपांडे। उसकी चुप्पी, उसकी मुस्कान, और उसका शांत व्यवहार ही सीरीज़ का सबसे बड़ा सस्पेंस है। कहानी आगे बढ़ते-बढ़ते कई दबी हुई सच्चाइयाँ सामने आती हैं और तनाव हर पल बढ़ता जाता है।

माधुरी दीक्षित का रॉ और इंटेंस किरदार
माधुरी दीक्षित इस सीरीज़ में एक ऐसे किरदार में दिखाई देंगी, जो उनके करियर के सबसे अनपेक्षित और चुनौतीपूर्ण रोल्स में से एक है।
वे कहती हैं,“मिसेज़ देशपांडे एक ऐसी महिला की कहानी है जो शांत है, लेकिन अंदर से बेहद खतरनाक। इस किरदार में हर नज़र और हर ठहराव का अपना एक मतलब है। इसे निभाना मेरे लिए नया और रोमांचक अनुभव था।”
उनका यह अवतार दर्शकों के लिए एक सरप्राइज़ साबित होने वाला है।

डायरेक्टर नागेश कुकुनूर की सिग्नेचर स्टाइल में गहरी कहानी
फ्रेंच थ्रिलर La Mante से अडैप्टेड इस सीरीज़ को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है। कुकुनूर कहते हैं, “यह एक कैरेक्टर-ड्रिवन सीरियल किलर थ्रिलर है। हमने मिसेज़ देशपांडे को उन यादगार ग्रे कैरेक्टर्स जैसा बनाया है जिन्हें दर्शक लंबे समय तक याद रखते हैं। माधुरी दीक्षित ने इस रोल को एक नई पहचान दी है।”

मजबूत कास्ट और प्रोडक्शन टीम
सीरीज़ में माधुरी दीक्षित के साथ सिद्धार्थ चंदेकर, प्रियांशु चटर्जी और अन्य कलाकार नज़र आएँगे। इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के MD समीर नायर ने कहा, “यह हमारी प्रीमियम स्टोरीटेलिंग की दिशा में एक और बड़ा कदम है। ‘मिसेज़ देशपांडे’ कई मोड़ पर दर्शकों की उम्मीदों से आगे निकलती है।”

JioHotstar का साल का सबसे बड़ा थ्रिलर दांव
JioHotstar की टीम का मानना है कि यह सीरीज़ क्राइम जॉनर में एक नया स्तर सेट करेगी। उनके अनुसार, “माधुरी दीक्षित को इस तरह दर्शक पहली बार देखेंगे। यह शो इमोशन, थ्रिल और सायकॉलजिकल डेप्थ का परफेक्ट मिश्रण है।”

क्यों देखें ‘मिसेज़ देशपांडे’?
तीखी और पकड़ लेने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर
मजबूत महिला-केंद्रित कहानी
मुंबई की एक नई, डार्क तस्वीर
माधुरी दीक्षित का अब तक का सबसे अनएक्सपेक्टेड किरदार

डायरेक्टर कुकुनूर की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग
‘मिसेज़ देशपांडे’ एक ऐसी सीरीज़ है जो दर्शकों को हर पल चौकन्ना रखेगी। रहस्य, मनोवैज्ञानिक तनाव और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह शो साल के आखिरी महीने में दर्शकों को एक यादगार अनुभव देने के लिए तैयार है।

 

Related Articles

Back to top button