Breaking News

देश में कोरोना के इतने हजार नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई?

नयी दिल्ली , देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 25,916 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,25,668 पहुंच गयी।

विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 5141 की कमी दर्ज की गई है जिससे यह संख्या घटकर 4,22,534 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 30,616 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 89,62,419 हो गयी है। इसी अवधि में 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,486 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.45 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 561 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 88,537 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,32,176 पहुंच गयी है।

इस अवधि में स्वस्थ मामलों की संख्या संक्रमितों से कम रहने से चिंता फिर से चिंता बढ़ गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना से 5027 और मरीजों के स्वस्थ होने पर इनकी कुल संख्या बढ़कर 16,95,208 हो गयी। इस महामारी से 111 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़क 47,357 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.52 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।

आंध्र प्रदेश में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,69,412 हो गयी। राज्य में सात और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7003 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 1159 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,55,485 हो गयी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 1,428 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को 7.84 लाख के पार पहुंच गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,733 हो गया। इस दौरान राज्य में 1,398 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,62,015 हो गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 6316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,14,674 पहुंच गयी, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 61,462 रह गई है। राज्य में इस दौरान 5,924 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,50,788 हो गयी है। मृतकों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 3944 नए मामले सामने आये ,वहीं कोरोना से मुक्त होने की संख्या नए मामलों से ज्यादा 5329 रही। राहत की बात यह रही कि सक्रिय मामलों में कमी आने से बुधवार को इनकी संख्या घटकर 30,302 रह गयी है। दिल्ली में उक्त अवधि में फिलहाल सक्रिय मामले 1467 घटकर मंगलवार के 31,769 के मुकाबले 30,302 रह गये हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3944 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,78,324 हो गयी है जबकि 5,329 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,38,680 हो गयी। कोरोना रिकवरी दर 93.14 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,342 पहुंच गया है जो काफी चिंता की बात है। यहां कोरोना मृत्यु दर 1.61 हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 13,741,687 हो गयी है।देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।