Breaking News

इराक ईरान के बीच विमान सेवाओं पर 15 दिनों तक लगेगी रोक

बगदाद, इराकी प्रशासन ने गुरुवार को कहा कि इराक और ईरान के बीच विमान सेवाएं 15 दिनों के लिए स्थगित रहेंगी।

इराक के परिवहन मंत्रालय के एक बयान में कहा कि ईरानी विमानन प्राधिकरण के एक आधिकारिक अनुरोध के जवाब में 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक विमान सेवाएं स्थगित रहेंगी।
बयान में कहा गया है कि यह फैसला ईरानी क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है।

गौरतलब है कि इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की अध्यक्षता में 19 सितंबर को इराकी उच्च स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने देश में धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर किसी भी देश से आने वाले तीर्थयात्रियों पर रोक लगा दी, जिसमें अरबईन का प्रमुख शिया अनुष्ठान शामिल है।
गौरतलब है कि इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल 337,106 मामले सामने आए हैं।