Breaking News

आईपीएल नीलामी में हुई खिलाड़ियों की बड़ी खरीद फरोख्त, कौन कितने में बिका?

चेन्नई, आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों की बड़ी खरीद फरोख्त हुई ।

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनके दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर ही खरीद लिया। हरभजन पिछले सत्र में आईपीएल खेलने यूएई नहीं गए थे। केदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। जाधव का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को सचिन की पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीद लिया। अर्जुन इस सत्र में मुंबई की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे। अर्जुन का आधार मूल्य 20 लाख रुपये था। अर्जुन के पिता सचिन आईपीएल में हमेशा मुंबई टीम की तरफ से खेले थे।

नीलामी में आरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, जैसन रॉय, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिल पाए।