Breaking News

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने PM मोदी को कहा ”धन्यवाद”

रियो डी जनेरियो, भारत से कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख खुराक मिलने के बाद विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “ट्रस्ट द फार्मेसी ऑफ वर्ल्ड, भारत की बनाई गई कोरोना वैक्सीन ब्राजील पहुंची।”

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1352721650064756736?s=20

 

वहीं, अब राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट में भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए तस्वीर को शेयर की है. उन्होंने लिखा कि वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद। उन्होंने हिंदी में भी ‘धन्यवाद’ लिखकर भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है।

https://twitter.com/jairbolsonaro/status/1352630623173828610?s=20

भारत अपने कई मित्र देशों को लगातार कोरोना वायरस वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है। इससे पहले कई देशों की मांग पर भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट्स को भी भेजा था।