Breaking News

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इतने गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की टीम ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो लोगों को यहां सुल्तानपुरी इलाके के प्रेमनगर से गिरफ्तार कर उनके पास से 21 क्लोन कार्ड और एक स्कीमिंग मशीन बरामद की है। इन दोनों की पहचान रमेश 29) और सोनू (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों हरियाणा के हिसार के रहने वाले है और यहाँ सुल्तानपुरी में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले वे अवैध शराब की तस्करी करते थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह शराब का धंधा बंद होने के कारण एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करना शुरू कर दिया।