Breaking News

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश मे किया बड़ा परिवर्तन, इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया है।

राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाते हुए यह जिम्मेदारी पार्टी नेता और विधायक अजय कुमार लल्लू को दी गई है।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक श्री लल्लू उतर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे।

वह कुशीनगर जिले की तुमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

वह इस विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।

पार्टी ने आराधना मिश्रा ‘मोना’ को श्री लल्लू की जगह विधायक दल का नेता बनाया है।

गौरतलब है कि श्री लल्लू पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं।

श्री बब्बर ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चार उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं।

उपाध्यक्षों में वीरेंद्र चौधरी, पंकज मलिक, ललितेशपति त्रिपाठी और दीपक कुमार शामिल हैं।

आलोक प्रसाद पासी, विश्वविजय सिंह, चौधरी धूराम लोधी, राकेश सचान, युसुफ अली तुर्क, अनिल यादव, राजीव त्यागी, वीरेंद्र सिंह गुड्डू,

योगेश दीक्षित, राहुल राय, शबाना खंडेलवाल और बदरुद्दीन कुरैशी महासचिव बनाये गये हैं।

खास बात यह है कि चारों उपाध्यक्षों को काम भी बांटा गया है।

वीरेंद्र चौधरी पूर्वी यूपी का संगठन, पंकज मलिक पश्चिम यूपी का संगठन देखेंगे।

ललितेश पति त्रिपाठी फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों और युवा, छात्र, पिछड़ा वर्ग एवं महिला संगठनों का प्रभार संभालेंगे।

दीपक कुमार को सेवादल, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक कल्याण संगठनों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह सचिव पद पर गुरमीत भुल्लर, विधित चौधरी, राहुल रिछारिया, देवेंद्र निषाद, मोनिंदर सूद वाल्मीकि, विवेकानंद पाठक, देवेंद्र प्रताप

सिंह, ब्रहमस्वरूप सागर, कैसरजहां अंसारी, रमेश शुक्ला, धीरेंद्र सिंह धीरू, सत्य संयम, प्रेम नारायण पाल, सरिता दोहरे, शाहनवाज आलम,

कनिष्क पांडेय, अमित सिंह दिवाकर, कुमुद गंगवार, राकेश प्रजापति, मुकेश धनकर, हरदीपक निषाद, जीत लाल सरोज, सचिन चौधरी और

प्रदीप कुमार कोरी शामिल हैं।

महासचिवों के लिए वरिष्ठ नेताओं की एक एडवाइजरी काउंसिल भी बनाई गई है।

इसमें अजय राय, अजय कपूर, अनुग्रह नारायण सिंह, मोहसिना किदवई, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर, प्रमोद तिवारी, प्रवीण

ऐरन, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, रणजीत सिंह जूदेव, राजेश मिश्रा, राशिद अल्वी, सलमान खुर्शीद, संजय कपूर, विवेक बंसल और जफर

अली नकवी शामिल हैं।

पार्टी में प्रदेश स्तर की रणनीति और कार्ययोजना बनाने के लिए भी आठ सदस्यीय वर्किंग ग्रुप बनाया गया है।

इसमें जितिन प्रसाद, आरके चौधरी, राजीव शुक्ला, इमरान मसूद, प्रदीप जैन आदित्य, राजा राम पाल, बृजलाल खाबरी और राजकिशोर सिंह

शामिल हैं।

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter