Breaking News

तमिलनाडु में कोरोना मामले 2.40 लाख के करीब, रिकवरी दर में सुधार

चेन्नई , तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 5,864 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 2.40 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर में इजाफा जारी है।

राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज बढ़कर 74.24 फीसदी पर आ गयी जो बुधवार को 73.84 प्रतिशत रही थी। मृत्यु दर घटकर 1.59 प्रतिशत पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,39,978 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,838 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5,295 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,78,178 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 57,962 सक्रिय मामले हैं जो बुधवार को 57,490 थे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।